
आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा )
सगड़ी तहसील क्षेत्र के हरैया विकासखंड के साधन सहकारी समिति हाजीपुर में यूरिया खाद का वितरण सचिव की जगह सरपंच कर रहा है ।ग्रामीणों ने विरोध किया तो सचिव ने कहा कि सरपंच भी खाद बांट सकते हैं।
गांव के पूर्व प्रधान रामवृक्ष यादव ने बताया कि इसके पहले भी सचिव के अनुपस्थिति में सरपंच ही खाद बाटते रहे हैं ।किसानों से अधिक पैसा वसूल कर ले रहे हैं। यूरिया खाद का दाम प्रति बोरा 266 रुपया है और किसानों से 280 से 290 लिया जा रहा है ।गांव के प्रधान सुभाष पटेल, पूर्व प्रधान रामवृक्ष यादव ,जनार्दन, अंगद, राकेश आदि ने बताया कि यहां सचिव कम आते हैं ।यहां सभापति द्वारा खाद का वितरण कराया जाता है। वह अपने लोगों को 5 से 10 बोरा खाद दे देते हैं। और विरोधियों को खाद नहीं मिलती। इसकी शिकायत कई बार की गई पर इस पर कोई सुनवाई नहीं हो है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम