
सीमा क्षेत्र में बढ़ रहे नशा करोबार पर जताई चिन्ता
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।रूल ऑफ लॉ सोसायटी कैम्प कार्यालय (जजस कॉलोनी नोयडा) में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति एस एन श्रीवास्तव (चेयरमैन इन्डियन फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशन्स एसोसिएशन) ने समाज मे बढ़ रहे नशा प्रचलन पर चिंता व्यक्त करते हुए संगठन के पदाधिकारियों से नशा को समाजिक अभिशाप बताते हुए सामाजिक जन-जागरण चलाकर लोगों को नशे से होने वाले कुप्रभावों से अवगत कराने का आवाहन किया।
न्यायमूर्ति एस एन श्रीवास्तव ने संगठन के पदाधिकारियों से शोषित,दलित, वंचित,निर्धन व अशक्त लोगों को त्वरित एवं प्रभावी न्याय दिलाने में सहयोग करने का भी आवाहन किया,रूल ऑफ लॉ सोसायटी कैम्प कार्यालय में अवध क्षेत्र के पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए अवध क्षेत्र संयोजक संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट (स्टेंडिंग कॉउंसिल सेन्ट्रल गवर्नमेंट) ने बताया की समाज मे नशा प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है विशेषकर भारत नेपाल सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे नशा के प्रचलन व उपभोग से अबतक सैंकड़ो तरुण युवक युवतियों की मौतें हो चुकी हैं हजारों घर परिवार बर्बाद हो चुके हैं इसपर प्रतिबन्ध न लगाया गया तो हालात भयावह होंगे।
अवध क्षेत्र संयोजक ने बताया की अवैध नशा कारोबार उपभोग,उत्पादन व क्रय-विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संगठन की ओर से प्रशासन से समन्वय बनाकर जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है तथा नशा उपभोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जन-जन को अवगत करवाकर प्रभावित लोगों को उपचार की भी व्यवस्था करवाई जा रही है।
आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी अनिल मिश्र एडवोकेट आर्य समाज चिंतक शिक्षा शास्त्री विमल पाण्डेय विधि वेत्ता राजीव कुमार,कुमार सम्भव (स्टैंडिंग कॉउन्सिल हाई कोर्ट लखनऊ) संविधान विशेषज्ञ डॉ राधेश्याम श्रीवास्तव कानूनविद अनिल त्रिपाठी व डॉ कपिल शुक्ल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे,समापन अवसर पर रूल ऑफ लॉ सोसायटी के पदाधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र परिसंघ चेयरमैन न्यायमूर्ति एस एन श्रीवास्तव को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबन्ध का सामुहिक संकल्प लिया।
More Stories
ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
मोहर्रम पर निकाला ताजिया जुलूस, करतब दिखाए
गौ सेवा से मिलेगा आत्मिक सुख और पर्यावरण संरक्षण: रमाकांत उपाध्याय