July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री के अयोध्या आगमन पर बंद रहेगा नेशनल हाईवे, डायवर्जन पर चलेगी गाड़ियां

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर 2023 को जनपद अयोध्या में आगमन के दृष्टिगत रुट डायवर्जन के संबंध में एक आवश्यक सूचना जिला प्रशासन की तरफ से जारी की गई है।
जारी सूचना मे जिला प्रशासन ने सभी को सूचित किया है दिनांक 30 दिसंबर 2023 को जनपद अयोध्या में नवीन एअरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का उद्घाटन प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा किया जाएगा तथा जनपद अयोध्या में एक रोड शो भी किया जाएगा। जिसके दृष्टिगत जनपद संत कबीर नगर से दिनांक 29/30 दिसंबर 2023 की मध्यरात्रि 12.00 बजे से भारी वाहनों का आवागमन एनएच 28 पर प्रतिबन्धित रहेगा तथा दिनांक 30 दिसंबर 2023 की सुबह 08.00 बजे से किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन कार्यक्रम की समाप्ति तक पूर्णरुप से प्रतिबन्धित रहेगा।
इस बीच रुट डायवर्जन करते हुए यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार किया गया हैः-
जनपद गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनः-

  • दुर्गा मन्दिर मगहर (संत कबीर नगर) से घाघसरा बाजार से मेंहदावल से सिद्धार्थनगर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे।
    • मेहदावल बाईपास चौराहा से बखिरा से सिद्धार्थनगर होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंग।
    • मेहदावल बायपास से धनघटा से बिडहरघाट होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे।