December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कई गांवों में इंटरलॉकिंग सड़क का किया शिलान्यास

देवरिया/सलेमपुर (राष्ट्र की परम्परा)।देवरिया जिले के सलेमपुर विधानसभा में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय योजना के तहत इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास,विजय लक्ष्मी गौतम (राज्य मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र विकास,ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ) ने किया।

सलेमपुर चेरो मार्ग से लोरिक यादव के घर तक इंटरलॉकिंग का शिलान्यास कार्यक्रम ब्लाक प्रमुख सीमा सिंह,खण्ड विकास अधिकारी आनंद प्रकाश,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक सिंह,अमरजीत हिमांशु शर्मा,अंशु यादव,प्रकाश पाण्डेय सही क्षेत्र ले लोग मौजूद रहे।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के तहत रामपुर बछउर एवम पकड़ी लाल में आर.सी.सी. एवम इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने किया।


राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि सबसे अधिक विकास का कार्य भाजपा शासन में हुआ है। भाजपा सरकार ने जनता की नि:स्वार्थ सेवा की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों के लिए विकास कार्य कराये। उन्होंने गांववासियों से केंद्र की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया।

सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने क्षय रोगियों को पौष्टिक आहार वितरित किया एवम कोविड 19 का बुस्टर डोज लगवाया।
उन्होंने छः महीने के लिए मरीज प्रीति यादव पुत्री अखिलेश यादव हरैया की निवासी को गोद लिया।
वह आशा बहुओं से मिली एवम उनकी समस्याओं को जानकर सम्बंधित अधिकारियों को निस्तारित करने का निर्देश दिया।
उक्त अवसर पर अमरनाथ सिंह, वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, नागेन्द्र गुप्ता,रविन्दर श्रीवास्तव, पुनीत यादव,विनोद ठठेरा,संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।