
भागलपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मईल थाना क्षेत्र के इशारु गांव में आज से तीन माह पूर्व हुए हत्याकांड, जिसमें एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की हत्या कर दी। हत्यारा पकड़ा गया, लेकिन अस्थियों का अंतिम संस्कार प्रशासन की लापरवाही के कारण विलंब में हुआ।शंकर पांडेय की हत्या कर लाश को बोरी में भरकर नदी में फेंक दिया गया था। नदी का पानी कम होने पर घाघरा नदी पर बने हुए पुल के नीचे अस्थि मिला। जिसका शिनाख्त लाश को छिपाने में किए गए सामानों को जो बोरे में भरे गए, ईट पत्थरों से अनुमान लगाया गया, जो की हत्या के जगह से लिए गए थे।
आपको बताते चले की 8 सितंबर को हुए शंकर पांडेय हत्याकांड को तीन माह हो गए। जिसका डीएनए टेस्ट आजतक नहीं आया। लोगों में चर्चाएं हो रही हैं कि कही ना कहीं प्रशासन की लापरवाही के कारण अंतिम संस्कार विलंब में हुआ है। शंकर पांडेय की अस्थि बलिया तूर्तिपर रेलवे पुल जो घाघरा नदी पर बना है उसके नीचे मिला। जो ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस कंकाल को डीएनए टेस्ट के लिए ले गई। डीएनए रिपोर्ट आने में काफी विलंब के कारण परिवार काफी दुखी है। स्वामी आनंद स्वरूप महाराज ने बताया की सनातन धर्म के अनुसार कर्मकांड समय से कर देना चाहिए। अस्थि पंजर बहुत दिनों तक नहीं रखा जाता है। गांव वालों ने कहा अब डीएनए टेस्ट आता रहेगा। हम लोग उनके अंतिम संस्कार कर देते हैं। जो 27/ 12/ 23 को कालीचरण घाट भागलपुर सरयू नदी के किनारे कर दिया गया। पुत्र श्रेया पांडेय ने अंतिम संस्कार किया। अंतिम संस्कार में लोगों की आंखें नम हो गई। शंकर पांडेय के अंतिम संस्कार में सैकड़ो लोग पहुंचे। वहीं आनंद स्वरूप महाराज का कहना है कि थाना अध्यक्ष की मिली भगत है, अपराधी से मिलकर लाश गायब करने डीएनए ना मिलने का पूरा प्रयास कर रहा है। डीएनए टेस्ट लेट से हुआ। अब डीएनए रिपोर्ट आने नहीं दे रहा है। जिससे शंकर पांडेय के परिवार का न्याय से आस टूटता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शंकर पांडेय की निरीह हत्या में उनका परिवार अकेला पड़ रहा है। जिसको न्याय के खिलाफ लड़ने वालों का सहयोग की जरूरत है।
शंकर पांडेय की श्रद्धांजलि सभा जो कि लक्ष्मण चौराहे पर होनी है। उसमें हजारों की संख्या में अन्याय के खिलाफ लड़ने वाले लोग शंकर पांडेय को श्रद्धांजलि देने के लिए आएंगे।
More Stories
आउटसोर्सिंग सेवा निगम गठन पर परिषद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने हेतु भेजा नोटिस
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए आवेदन शुरू, पात्र युवक-युवतियों को मिलेगा एक लाख रुपये का लाभ