Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनिषादराज बोट सब्सिडी योजना के तहत बरहज में 03 नावें चयनित- जितेन्द्र

निषादराज बोट सब्सिडी योजना के तहत बरहज में 03 नावें चयनित- जितेन्द्र

एफएफपीओ से जुड़कर सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ लें आमजन

बरहज /देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
मत्स्यजीवी फ़ीस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन जितेन्द्र भारत ने कहा कि प्रदेश में मत्स्य पालको एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को मत्स्याखेट एवं नदियाँ/जलाशयों में मत्स्य प्रबंधन व सरंक्षण के माध्यम से रोजगार एवं आजीविका के लिए जलाशयों, तालाबों, नदियों एवं अन्य जल संसाधनों में बिना इंजन की नाव (नॉन मोटोराइज्ड), जाल, लाइफ जैकेट एवं आइस्बाक्स आदि पर 40 प्रतिशत अनुदान उपलब्ध कराये जाने हेतु निषादराज बोट सब्सिडी योजना के रूप में एक नवीन राज्य योजना प्रारम्भ की गयी थी, जिसके तहत मत्स्यजीवी फीस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड, बरहज द्वारा भी आवेदन प्रस्तुत किया गया था। जनपद में 09 नावों का चयन हुआ है, जिसमें 03 नावें बरहज की है । भारत ने कहा कि मत्स्य पालको एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों के हित के लिए एफएफपीओ प्रतिबद्ध है। एफएफपीओ से जुड़कर आमजन सरकारी योजनाओं और सब्सिडी का लाभ प्राप्त करें I

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments