Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकोटेदारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन, एक जनवरी से कार्य से...

कोटेदारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया प्रदर्शन, एक जनवरी से कार्य से विरत रहने का चेतावनी

अन्य प्रान्तों की तरह लाभांश दिए जाने की उठाई मांग

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले मंगलवार को जिले के कोटेदारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया प्रदर्शनकारी कोटेदार उत्तर प्रदेश में लाभांश की स्थिति को लेकर चिंता जाता रहे थे और अन्य प्रति की तर्ज पर लाभांश दिए जाने की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी कोटेदारों का नेतृत्व फेडरेशन के जिला अध्यक्ष मुदित श्रीवास्तव कर रहे थे।
इस मौके पर कोटेदारों ने कहा कि वह प्रधानमंत्री की निशुल्क अनाज वितरण योजना की पास मशीन के माध्यम से ईमानदारी से कर रहे हैं इस कार्य के लिए केंद्र सरकार की ओर से उत्तर प्रदेश सरकार को पुरस्कृत भी किया गया है लेकिन इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में कोटेदार उपेक्षा के शिकार है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां लाभांश₹90 प्रति कुंतल मिलता है वहीं हरियाणा में 250 रुपए प्रति क्विंटल केरल में ₹200 प्रति कुंतल, महाराष्ट्र में ₹150 तथा राजस्थान में 125 रुपए प्रति क्विंटल लाभांश दिया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि गुजरात में₹20000 मानदेय दिया जा रहा है। प्रदर्शनकारी कोटेदारों ने कहा कि यदि सरकार ने कोटेदारों की इस मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया तो 1 जनवरी से कोटेदार स्वयं को वितरण कार्य से विरत रखेंगे,इस मौके पर उपाध्यक्ष नसीम अहमद, कोषाध्यक्ष सैफुल्लाह खान, सचिव शकील अहमद, संगठन निर्भय सिंह पवार मीडिया प्रभारी जियाउद्दीन नंदू लाल, विवेक गुप्ता तथा नितिन गर्ग समेत अनेक कोटेदार उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments