Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशस्व.श्रीनिवास राय तृतीय पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किए गए

स्व.श्रीनिवास राय तृतीय पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किए गए

कुशीनगर,(राष्ट्र की परम्परा)

विकासखंड फाजिलनगर के धनहां निवासी स्वर्गीय श्रीनिवास राय के तृतीय पुण्यतिथि पर उनके परिजनों व समाज के सुधिजनों ने उन्हें शिद्दत से याद किया और उनके चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र उपाध्याय ऊर्फ इंदु बाबा ने कहा कि स्वर्गीय राय इस अंचल के एक सामाजिक प्रतिष्ठित व्यक्ति तो थे ही, साथ ही बड़े ही मिलनसार थे। स्व. राय सदैव लोगों की मदद में तत्पर रहते थे।उनके परिवारिजन उनके पदचिन्हों पर चलकर उनकी स्मृतियों को जीवंत कर रहे हैं ।इस दौरान स्वर्गीय राय के पुत्र व धनहा ग्राम सभा के पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश राय जवाहर राय, आनंद राजराय,अरुण राय ग्राम प्रधान बबलू राय,प्रेम राय समाजसेवी रविंद्र राय ,हरिशंकर राय,नित्यानंद मिश्र,बीरेंद्र राय,जितेंद्र राय,देवेंद्र राय,सांभा गुप्त,लक्ष्मी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments