बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज राम कृष्ण नगर नानपारा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी छात्र सम्मलेन एवं वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया ,जिसमें विद्यालय के छात्र/छात्राओं बच्चों ने बड़ी ही मनोहर कार्यक्रम प्रस्तुत किया और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि जनों ने बच्चों के प्रस्तुति को खूब सराहना किया।
पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव कों साझा किया और सरस्वती विद्या मन्दिर के पूर्व छात्र सम्मलेन एवं वार्षिकोत्सव के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि शंकर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अनुराग प्रकाश श्रीवास्तव, विभाग प्रचारक डॉक्टर अवधेश, अध्यक्ष अभय मद्धेशिया, सुरेश शाह एडवोकेट द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जहां कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व आये हुए अतिथियों कों अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया,इसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,परी गीत पापा मेरे पापा शिशु वाटिका गीत,मेधावी छात्रों कों पुरुस्कृत,श्रीराम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान जी का सजीव मंचन हुआ जिसमें हनुमान जी राम आएंगे के गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया जिस पर लोगों द्वारा खूब तालियां बजाई और इसके बाद विद्यालय के पूर्व छात्रों द्वारा अपने अनुभव कों बताया गया।
विद्यालय की पूर्व छात्रा एवं वर्तमान में खाद्य एवं विपणन अधिकारी श्रावस्ती गीतांजलि पांडेय ने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा की आप लोग इस देश के निर्माण में अच्छी भूमिका निभा सकते हो इसलिए अपने कर्तव्य पथ पर चलते रहें और देश व विद्यालय का नाम रोशन करें,कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष अभय कुमार मद्धेशिया, प्रबन्धक योगेश प्रताप सिंह वह प्रधानाचार्य राम शंकर मिश्र द्वारा आए हुए आगंतुकों का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका गायत्री त्रिपाठी ने किया और वार्षिकोत्सव एवं पूर्व छात्र सम्मेलन में शिक्षिका शशि श्रीवास्तव, नैन्सी,आराधना शुक्ला,निमिषा पालीवाल,कुसुम शर्मा,उषा श्रीवास्तव,अवधेश चंद्र मिश्र आदि का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम में पंकज कुमार जायसवाल, दीपक श्रीवास्तव, संतोष पोर वार,शीतल प्रसाद शुक्ला, विवेक तिवारी, दिलीप जायसवाल, सहित कोतवाल मिथिलेश कुमार राय, उप निरीक्षक पूर्णेस पांडेय सहित उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन