November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

उत्तर मुंबई में इस्कॉन संस्थान के सहयोग से भव्य गीता जयंती महोत्सव संपन्न

मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
विश्व के महान ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता सम्पूर्ण मानव जीवन के प्रारब्ध और पुरुषार्थ की आधारशिला है। कर्म,ज्ञान,विषाद,मोक्ष और सतचित आनंद के इस महान ग्रंथ को मनुष्य जीवन में पुनः स्थापित करने के उच्च आदर्श से उत्तर मुंबई सांसद गोपाल शेट्टी द्वारा श्रीमद्भागवत गीता का स्कूली पाठ्यक्रम में समावेश हो, यह मांग लोकसभा पटल पर २०२१ में रखी गई थी।
नरेन्द्र मोदी एवं भारत सरकार द्वारा (एनसीईआरटी) नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग के जरिए रामायण महाभारत ग्रंथ का स्कूली पाठ्यक्रम में समावेश करने के प्रस्ताव को सकारात्मक प्रतिसाद मिला है।
पिछले दो वर्षों में श्रीमद्भगवद्गीता प्रचार समिति और पोईसर जिमखाना के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमद्भगवद्गीता का अभ्यास सां.गोपाल शेट्टी के मार्गदर्शन में हजारों परिवार तक पहुंचा है।
२३ दिसंबर को गीता जयंती के अवसर पर कांदिवली ( पश्चिम) के पोईसर जिमखाना में श्रीमद्भगवद्गीता पर दिव्य कृष्णलीला नृत्य, व्याख्यान एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। पद्मश्री डॉ.सितारा देवी की सुपुत्री जयतिमाला मिश्रा और उनके समूह ने कृष्णलीला नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर हजारों कृष्ण प्रेमी नागरिको को पुष्टिमार्गी गोस्वामी १०८ राजकुमार महाराज, मीरा रोड इस्कॉन मंदिर के भीमा प्रभुजी, जुहू इस्कॉन संस्थान के कृष्ण भजनदास ने श्रीमद्भगवद्गीता पर मननीय शब्द से संबोधित किया।
पिछले दो वर्षों में श्रीमद्भगवद्गीता के प्रचार प्रसार के लिए सहयोग करने वाले पत्रकार /संपादक/प्रकाशन गृह के वरिष्ठ पत्रकारों को आयोजन के दौरान सां.गोपाल शेट्टी तथा इस्कॉन के स्वामी श्रीकृष्ण भजन दास के द्वारा सम्मानित किया गया ।
सांसद गोपाल शेट्टी ने उपस्थित नागरिकों से कहा की “अपने संतानों को श्रीमद्भगवद्गीता का अभ्यास करने की आदत बचपन से दीजिए। इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाइए। आज के युग में हमने इस महान ग्रंथ को आधार बनाकर अपने जीवन के श्रेष्ठ कर्मों को करना है।
पोयसर जिमखाना द्वारा आयोजित भव्य गीता जयंती महोत्सव में पुष्टि मार्ग भूलेश्वर, मोटा मंदिर के गोस्वामी राजकुमार महाराज, मीरा रोड इस्कॉन मंदिर के भीमा प्रभु, जुहू इस्कॉन संस्थान के श्रीकृष्ण भजनदास दहिसर की विधायक मनीषा ताई चौधरी, पोईसर जिमखाना के अध्यक्ष मोहन भंडारी, उपाध्यक्ष करुणाकर शेट्टी, गीता जयंती समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ.योगेश दूबे, वरिष्ठ भाजपा नेता एड.जेपी मिश्रा, उत्तर मुम्बई भाजपा के जिलाध्यक्ष गणेश खणकर, भाजपा मुंबई सचिव विनोद शेलार, आचार्य पवन त्रिपाठी, एड.ज्ञानमूर्ति शर्मा, श्रीकांत पांडेय, गंगाराम जमनानी, योगेश वर्मा, उत्तर मुम्बई भाजपा की प्रचार प्रमुख नीलाबेन सोनी, सर्व पूर्व नगरसेवक सहित भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में कृष्ण प्रेमी नागरिक उपस्थित रहे।