Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशभाजपा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए पूरे मनोयोग से कार्य कर...

भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है-विजयलक्ष्मी गौतम

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर विधानसभा के परासी चकलाल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया ।
जिसमें लाभार्थियों को राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम के हाथों प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि यह यात्रा भारत को विकसित बनाने के उद्देश्य से निकली है ।जिन पात्र लाभार्थियों सरकार की योजनाओं से जो वंचित रह गए हैं उनको सुविधा मिलेगी ।
आज भाजपा सरकार गरीबों के उत्थान के लिए पूरे मनोयोग से कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि भारत के हर गरीब किसान को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले।
सरकार के द्वारा समाज की अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को बिना किसी रोक-टोक के योजनाओं का लाभ मिल रहा है। बार 2047 तक देश का विकसित राष्ट्र बनाने की संकल्पना भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से देश के कोने-कोने तक पहुंच रही है।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू ने कहा कि भाजपा सरकार में सबका विकास हो रहा है।
2024 में फिर से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनेगे।
पूरा देश भाजपा सरकार के साथ है।
उक्त अवसर पर रामेश्वर सिंह,प्रमोद सिंह,अजय दूबे वत्स,रत्नेश मिश्र,प्रभाकर द्विवेदी,मनु गुप्ता,आनंद प्रकाश आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments