Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क हादसे में परीक्षा देकर लौट रही स्कूटी सवार एक छात्रा की...

सड़क हादसे में परीक्षा देकर लौट रही स्कूटी सवार एक छात्रा की मौत, एक घायल

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के रैना पेपर मिल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग से परीक्षा देकर घर लौट रही स्कूटी सवार दो युवतियों के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दूसरी घायल युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों ही छात्राएं गोरखपुर जनपद की रहने वाली हैं।
पुलिस के अनुसार कुमारी खुशी सिंह पुत्री राजेश्वर सिंह निवासी ग्राम राम जानकी नगर थाना शाहपुर तथा रिचा श्रीवास्तव पुत्री विजय कुमार श्रीवास्तव कृष्णा नगर बशारतपुर थाना शाहपुर स्कूटी से परीक्षा देकर गोरखपुर जा रही थी। अभी दोनों रैना पेपर मिल के पास पहुंची ही थी कि किसी अज्ञात वाहन ने एक्टिवा में ठोकर मार दिया। इससे रिचा श्रीवास्तव की मौके पर मृत्यु हो गई तथा खुशी घायल हो गई। घायल खुशी को एंबुलेंस से जिला अस्पताल संत कबीर नगर भिजवाया गया। जबकि , मृतका रिचा श्रीवास्तव के शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भिजवाया गया।
हादसे में घायल खुशी सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments