December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिव्यांगजनो को निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल के वितरण कराये जाने हेतु आयोजित होगा कैम्प

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।    जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कृष्ण कांत ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को अवगत कराया है कि नौवहन निगम के सीएसआर योजना के अन्तर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर एवं जिला प्रशासन के सहयोग से 80 प्रतिशत या उससे अधिक के अस्थि बाधित दिव्यांगजनो को जनपद में निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल के वितरण कराये जाने हेतु शिविर / कैम्प का आयोजन निर्धारित समय सारणी के अनुसार किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि नौवहन निगम भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय एवं अंतर्राष्ट्रीय नौवहन हेतु जहाज चलाती है।
कैंप का आयोजन 26, 27 एवं 28 दिसंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 04 बजे तक विकास भवन कैम्पस देवरिया में किया जाएगा। ऐसे दिव्यांगजन जिनको मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल प्राप्त न हुआ हो, (जिनकी दिव्यांगता 80 प्रतिशत है) वे उक्त दिनांक समय, स्थान पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अभिलेखो के साथ अपना चिन्हाँकन करा सकते हैं। चिन्हाँकन हेतु दिव्यांगजन को अपने साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र, (यू०डी०आई०डी० कार्ड) आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नम्बर लाना अनिवार्य है।