
विद्युत विभाग के सदर कार्यालय में मृतक आश्रित द्वारा तैनात है असलहा लहराने वाला कर्मचारी
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। उत्तर प्रदेश सरकार की कड़ी चेतावनी व उपभोक्ताओं की जनसमस्या को तत्काल सुनवाई को लेकर सरकार गम्भीर दिख रही है एवं पुलिस विभाग असलहा को लेकर गम्भीरता से लेते हुए कार्यवाही कर रही है वही विद्युत विभाग के कर्मचारी अपने कार्यालय में खुलेआम असलहा का प्रदर्शन करके विद्युत उपभोक्ताओं को डर और भय का आलम पैदा करने में लगे हुए हैं। मामला विकास खंड के बैकुंठपुर विद्युत विभाग के कार्यालय में देखने को मिल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के विद्युत विभाग के कार्यालय बैकुंठपुर में सदर अधिशासी अभियन्ता के कार्यालय मे मृतक आश्रित द्वारा तैनात कर्मचारी सूरज चौधरी एक बाबू की जगह तैनात कर्मचारी के रुप मे कार्यरत हैं जो कार्यालय आफिस मे एक असलहा का खुलेआम प्रदर्शन करके विद्युत उपभोक्ताओं के प्रति डर और भय का आलम पैदा करने के लिए इस तरह उपभोक्ताओं को दिखाता रहता है ऐसे कृत सरकारी कार्यालय में होना कानूनी अपराध की श्रेणी मे आता है फिर भी इस कर्मचारी पर कोई प्रभाव नही पड़ता है।जब एक आम व्यक्ति अगर असलहा का प्रदर्शन करता सोसल मीडिया या अन्य जगह मिलता है तो पुलिस विभाग तुरन्त कार्यवाही करके जेल भेजने का कार्य करती हैं यही नही मार्केट मे लॉच असलहा के रुप मे लाइटर का प्रदर्शन करने पर भी पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही करते देखा गया है लेकिन पुलिस विभाग द्वारा विद्युत विभाग के इस कर्मचारी पर एक भी नियम और कानूनी कार्यवाही देखने को नही मिला जिससे ऐसे दबंग कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही हो सके ऐसे मे यह मामला चर्चा का विषय बन चुका है जो असलहा के दम पर कार्यालय में अपना रौब जमाता है और आये दिन विद्युत उपभोक्ताओं को फाईलों के नाम पर पैसों के चक्कर में परेशान करता रहता है ।
इस सम्बन्ध मे अधिक्षण अभियन्ता वाई पी सिंह ने कहा कि अगर असलहा का लाइसेंस उसके पास है तो अपने सुरक्षा के लिए रखा होगा अगर नही है तो वह कानूनी तौर पर गलत है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम