July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
संवेदना डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा नगर निगम गोरखपुर के स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को राम जानकी नगर मोहल्ले में स्थित कृष्णा कान्वेंट जूनियर हाई स्कूल में बच्चों को स्वच्छता कार्यक्रम से अवगत कराते हुए, साफ सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
यह जानकारी देते हुए नगर निगम जोन 10 के स्वच्छता जागरूकता मित्र सौरभ मिश्रा ने बताया कि सूखे एवं गीले कूड़े को अलग-अलग नीले एवं हरे डस्टबिन में रखना है। तथा बच्चों को ट्रिपल आर, के बारे में समझाते हुए कहा घर के जो पुराने जूते एवं कपड़े पड़े हैं उनको ट्रिपल आर सेंटर में जमा करें जिससे गरीबों एवं असहायों की मदद हो सके। इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों सहित विद्यालय के अध्यापक एवं संवेदना के विशाल सिंह चौहान, अनु पासवान, सुपरवाइजर आशुतोष कुमार त्रिपाठी, पिंकी यादव आदि लोगों ने भाग लिया।