
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)।उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता ब्लाक स्तर पर होने वाले सब जूनियर वर्ग (अंडर -16) में चौक क्षेत्र के सोनाड़ी खास की रिंका 100 मी0 में स्वर्ण पदक प्रिया राजभर 700मी० में स्वर्ण, देवेन्द्र राजभर 700 मी0 में स्वर्ण पदक जीतकर जिले के लिये क्वालिफाई किये।खेल प्रशिक्षक कमलेश कुमार वर्मा ने बताया कि चौक क्षेत्र की वॉलीबॉल टीम भी स्वर्ण पदक जीतकर जिले के लिए क्वालिफाई किये।
डा. राम ललित राव, मनौवर मास्टर, संदीप राजभर, देवी प्रसाद, रामसिंह आदि लोगों में इसका स्वागत किया।
More Stories
श्रावण मास व कांवर यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
आउटसोर्सिंग सेवा निगम गठन पर परिषद ने जताया मुख्यमंत्री का आभार
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को बंद करने हेतु भेजा नोटिस