
ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता
कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को दुदही विकास खंड के ग्राम पंचायत तिवारीपट्टी के मेजर ध्यानचंद मिनी स्टेडियम में एथिलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती विधा में महिला एवं पुरुष वर्ग सब जूनियर, जूनियर व सीनियर वर्ग की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सरगटिया करनपट्टी निवासी सरिता निषाद चैंपियन बनी। गुरुवार को क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक चौबे
दुदही की देखरेख में आयोजित प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सरिता निषाद प्रथम, नसीमा खातून द्वितीय, 800 मीटर में सरिता निषाद प्रथम, शाहजहां द्वितीय, 400 मीटर में सरिता निषाद प्रथम, बंधन द्वितीय, 1500 मीटर में बेबी आर्य प्रथम, सरिता निषाद द्वितीय, बालक वर्ग के 100 मीटर बिट्टू चौहान प्रथम, राकेश द्वितीय, सीनियर वर्ग सिकंदर पासवान प्रथम, सत्येंद्र यादव द्वितीय, 800 मीटर जूनियर असफाक अंसारी प्रथम, चुन्नू कुशवाहा द्वितीय, 400 मीटर सब जूनियर मुखिया प्रथम, असफाक द्वितीय, जूनियर दुर्गेश प्रथम, आदित्य द्वितीय, सीनियर मुन्ना अली प्रथम, सत्येंद्र यादव द्वितीय, व 1500 मीटर सीनियर बालक वर्ग में चंदू कुशवाहा प्रथम व विशाल यादव द्वितीय स्थान पर रहे। ऊंची कूद के बालिका वर्ग में सरिता प्रथम, शाहजहां खातून द्वितीय, बालक वर्ग में बिट्टू चौहान प्रथम, दुर्गेश द्वितीय, लंबी कूद बालिका वर्ग में शाहजहां प्रथम, अंशू द्वितीय, बालक वर्ग में जुगेश चौहान प्रथम, संदीप द्वितीय व लंबी कूद सीनियर बालक वर्ग में हेमराज प्रथम व सिकंदर द्वितीय स्थान पर रहे। कुश्ती के सब जूनियर वर्ग में दुर्गेश यादव प्रथम, अजीत द्वितीय स्थान पर रहे। सब जूनियर बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में रकबा दुलमा पट्टी की टीम प्रथम, बालिका वर्ग में बंगरा रामबक्स राय प्रथम व बालक सीनियर वर्ग में दुदही की टीम विजेता रही। गोलाक्षेपण बालक वर्ग में शेषनाथ प्रथम, संदीप द्वितीय, बालिका वर्ग में पूजा ब्याहुत प्रथम व अंजलि द्वितीय स्थान पर रहे। पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य मुकेश गुप्ता ने पढ़ाई के साथ साथ खेल में सहभागिता आवश्यक है। इससे शारीरिक व मानसिक मजबूती मिलती है। खिलाड़ी का लक्ष्य देश के लिए पदक लाना होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रधान सुनील गुप्ता ने कहा ग्रामीण स्तर पर ऐसी प्रतियोगिताओं से ग्रामीण प्रतिभाएं निखरती हैं। प्रतिभावान खिलाड़ी इससे अपना भविष्य संवार सकते हैं। आयोजक क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अशोक चौबे ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए कहा कि सफल खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। संचालन अरविंद उर्फ भीम भारती ने किया। इस दौरान रामानंद कुशवाहा, अभिषेक, नंदकिशोर गुप्ता, अंजलि, सिकंदर पासवान, हेमराज, मिट्ठू गोंड, महादेव जायसवाल, बीडीसी बबलू गोंड आदि मौजूद रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस