12 दिसंबर से कलश शोभायात्रा से रूद्र चंडी महायज्ञ का हुआ था शुभारंभ
आज़मगढ़ ( राष्ट्र की परमपरा ) विकासखंड मोहम्मदपुर के ग्राम सभा बैराडीह उर्फ गंभीरपुर में पुराना यूनियन बैंक के पीछे राम जानकी की मंदिर में बृहस्पतिवार को विराट भंडारा का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया जो देर रात तक चलता रहा।जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसर में 27 नवंबर से शाम 6:00 से लेकर रात्रि 9:00 बजे तक श्री राम कथा चल रही थी व 12 दिसंबर को कलश शोभा यात्रा के साथ श्री रूद्र चंडी महायज्ञ का शुभारंभ हुआ जो निरंतर चलता हुआ बुधवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 11:00 से विराट भंडारा शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा, जिसमें गांव के साथ-साथ अगल-बगल क्षेत्र के हजारों लोगों ने प्रसाद स्वरूप भोजन ग्रहण किया। श्री राम कथा व रूद्र चंडी महायज्ञ व विराट भंडारा प्रयागराज से आए कथावाचक जगदीश आचार्य महाराज के नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें विजय मिश्रा, अजय उपाध्याय, देवनाथ गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, शारदा गुप्ता, अनिल चौरसिया, श्रवण गुप्ता, श्याम सुंदर सिंह, मदन गौण, पिंटू कनौजिया, अरुण गुप्ता, अनुज गुप्ता, निखिल गुप्ता, संतोष गुप्ता, सन्देश उपाध्याय, वीरेंद्र पाठक, इंजीनियर संजय यादव, चेत नारायण चौहान, संतोष प्रधान, अंतिम चतुर्वेदी, रवि गुप्ता समेत सभी ग्रामवासी व क्षेत्र वासियों ने सहयोग किया।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव