सरकार ने जो वादा किया है वो गारंटी के साथ पूरा भी कर रही है: दादा
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l विधानसभा सलेमपुर के जमसड़ा में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सरकारी योजनाओं का लाभ को उन लोगों तक पहुंचाना है, जो पीछे रह गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही है। उन्होंने समस्त योजनाओं का जिक्र किया जिसमें स्वच्छ भारत मिशन कि सुविधाएं, आवश्यक वित्त पोषण सुविधाएं, एलपीजी कनेक्शन, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उचित पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेय जल सुविधा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्य योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, पीएम आवास योजना ग्रामीण, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल जल जीवन मिशन सहित अटल पेंशन आदि योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों को जोड़ते हुए लाभान्वित किया जा रहा है।
कार्यक्रम के सहसंयोजक बलबीर सिंह दादा ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण यात्रा है। हमारी कोशिश यह होनी चाहिए कि हर नागरिक तक हमारी योजनाओं की जानकारी पहुंचे और लोगों को बताए कि जो सरकार ने वादा किया है वो गारंटी के साथ पूरा किया और करेगी।
कार्यक्रम का संचालन बृजेश धर दूबे ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से त्रिपुणायक विश्वकर्मा, अजय दूबे वत्स,देवेन्द्र सिंह राजू,भूपेन्द्र, घनश्याम कुशवाहा,सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।
More Stories
डीएम की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य विभाग एवं लघु सिचांई की समीक्षा संपन्न
खेत की जुताई करने गए युवक की रोटावेटर में फंसकर मौत, हत्या की आशंका
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में