
विधायक रामपुर के एक्शन पर
बदल गया जला हुआ ट्रांसफार्मर
प्रतापगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
प्रतापगढ जिला के लालगंज के छोटी नहर पर लगा हुआ ट्रांसफार्मर विगत कई दिनों से खराब पड़ा था, इस कारण विधुत के अभाव मे आम जनता काफी परेशान थी। जैसे ही यह समाचार अखबार में छपा, क्षेत्रीय विधायक ने समाचार पढ़ने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए बिजली विभाग के ऊपर चढ़ाई कर दी और जमकर फटकार लगाई। इसके बाद फिर क्या लेना देना एक तरफ हवाओं में तैरता हुआ समाचार दूसरी तरफ विधायक की फटकार संबंधित अधिकारियों की नीद खोल दिया। जैसे ही ऊपर से आदेश आया विभाग के अन्य कर्मचारी आनन फानन में नया ट्रांसफार्मर लाकर जले हुए ट्रांसफार्मर को उतार कर तुरंत वहां ट्रांसफारमर लगाए, जिससे क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली और खुशियां मनाने लगी तथा विधायक की जय जयकार और अखबारों के पत्रकारों का धन्यवाद व्यक्त करने लगी । यह खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है कि शायद अगर अखबार मे नहीं छपता यह समाचार तो अभी भी पड़ा रहता।
हालांकि रामपुर खास विधायक आराधना मिश्रा उर्फ मोना के टेलीफोनिक वार्ता से तत्काल जला हुआ ट्रांसफार्मर बदलवाया गया, तब जाकर जो लोग परेशान थे बिजली आने से विधायक की जय जयकार किया और पत्रकारों का धन्यवाद व्यक्त किया।
More Stories
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर
स्कूल प्रबंधक हत्या कांड का वांछित अभियुक्त मुठभेड़ में घायल, दरोगा की पिस्टल छीनकर की थी फायरिंग
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!