December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अवैध असलहा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

01 मोटरसाइकिल बरामद

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद के जीयनपुर कोतवाली के उ0नि0 अनिल कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मनकाडींह रोड पर रजादेपुर चौराहे से करीब 01 किमी0 पर कर रहे थे, तो मनिकाडींह की तरफ से रजादेपुर चौराहे की ओर एक व्यक्ति मो0सा0 से आ रहा था जिसे हाथ व टार्च से रूकने के लिये इशारा किया तो उक्त मो0सा0 चालक पुलिस वाले को देखकर अपनी मोटर साइकिल को पीछे मुडाकर भागना चाहा, तत्परता दिखाते हुये पुलिस द्वारा उस व्यक्ति को मोड से कुछ दूरी पर ही दौडाकर पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति ने अपना नाम दिव्यांश तिवारी पुत्र धर्मदेव तिवारी नि0 ग्राम अलाउद्वीनपुर थाना राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकर नगर बताया उसके कब्जे से एक तमंचा 315 वोर व एक जिंदा कारतूस 315 वोर बरामद हुआ । अभियुक्त ने बताया कि मैने यह तमंचा कई साल पहले अम्बेडकर नगर में मेले में अज्ञात व्यक्ति से खरीदा था, आज मै अपने जीजा के घर से आजमगढ जा रहा था । मौके पर मोटर साईकिल गलेमर न0UP50BZ4486 के कागजात मागें गये तो दिखाने से कासिर रहा, उक्त मो0सा0 को चालान एप पर चेक किया गया तो उक्त मो0सा0 विकास तिवारी पुत्र धर्मदेव तिवारी नि0 ग्राम नि0 ग्राम अलाउद्वीनपुर थाना राजेसुल्तानपुर जिला अम्बेडकरनगर दिखा रहा है जिसको अन्तर्गत धारा 207 M.V.ACT मे सीज किया गया व आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।