संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम थवईपार के दक्षिण सिवान में बुधवार की सुबह एक 40 वर्षीय युवक की लाश पेड़ से लटकती हुई मिली।जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार थवईपार निवासी तानसेन (40) पुत्र ज्ञानदास उर्फ नाटे मंगलवार की रात खाना खाने के बाद गांव में टहलने निकला था। देर रात तक घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू किया। परिजन अभी इधर उधर तलाश ही रहे थे कि बुधवार की सुबह गांव से दक्षिण सिवान में नाले के पास पेड़ से लटकती उसकी लाश मिलने की जानकारी हुई।
सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन और ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को नीचे उतारा। शव देखकर ऐसा लग रहा था कि मृत्यु से पूर्व उसकी किसी से जमकर संघर्ष हुआ था। उसके पूरे शरीर पर मिट्टी लगी थी और पैर की उंगलियों में चोट के निशान मौजूद थे।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने बताया कि तानसेन पल्लेदारी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी। परिवार का माहौल भी बहुत अच्छा था। उन्होंने बताया कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता। किसी ने उसकी हत्या करने के बाद लाश को पेड़ से टांग दिया होगा।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी बृजेन्द्र पटेल ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य पहलुओं की भी जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन
जिंदा जलाने वाला हत्यारोपी गिरफ्तार
राज्य महिला आयोग की सदस्य का जनपद भ्रमण आज