April 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आडवाणी और जोशी को मिला श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आमंत्रण

नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। श्रीराम मंदिर आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाने वाले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी को श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण पत्र विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने उनके घर पहुंचकर उन्हें सौंपा। इसकी जानकारी वीएचपी के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने दी।
वीएचपी ने बयान जारी कर कहा कि राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा आडवाणी और जोशी को अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया। इस दौरान राम जन्मभूमि आंदोलन पर बात हुई। दोनों नेताओं ने कहा कि वह आने का पूरा प्रयास करेंगे।