मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अत्याधुनिक यंत्रों से लैस परिसर की साफ सफाई स्वच्छता अभियान को चेम्बूर के बृहनमुंबई महानगर पालिका एम (प) वार्ड नंबर १५३ सुभाष नगर चेम्बूर में डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर उद्यान की साफसफाई का उद्घाटन किया।
इस मौके पर दक्षिण मध्य मुंबई जिला सांसद राहुल शेवाले,उपनगर पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढा,मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहाल पूर्व नगर सेविका आशा मराठे,राजाराम उपाध्याय,अविनाश राणे सुभाष मराठे के अलावा चेम्बूर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More Stories
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल
जयेश ट्रेनिंग एकेडमी की ओर से मुंबई में पूमसे सेमिनार का आयोजन
विश्व ध्यान दिवस : मानसिक शांति और स्वास्थ्य की ओर एक कदम