Thursday, January 15, 2026
Homeउत्तर प्रदेशएसएसबी ने खाद्यान्न के साथ दो को पकड़ा

एसएसबी ने खाद्यान्न के साथ दो को पकड़ा

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। बॉर्डर पर इन दोनों अवैध तस्करी का धंधा जोरों पर है इंडो नेपाल बार्डर पर अवैध तस्करी की प्रभावी रोकथाम के क्रम में 22वी बटालियन के एसएसबी बरगदवा की स्पेशल टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान सीमा के पिलर संख्या 509 के समीप से प्रतिबंधित प्याज, चावल, खाद, दो साइकिल समेत दो कैरियर को हिरासत में लिया है।
बताया जाता है कि पड़ोसी मुल्क नेपाल में उपरोक्त समान महंगी होने के वजह से सीमावर्ती क्षेत्रों से इन दिनो प्रतिबंधित प्याज, खाद व चावल की व्यापक पैमाने पर नेपाल को तस्करी हो रही है। बरगदवा एसएसबी बीओपी इंचार्ज अजीत तालुकदार मय एसएसबी टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान सीमा के पिलर संख्या 509 के समीप से प्रतिबंधित प्याज 5 बोरी, चावल 10 बोरी, 3 बोरी खाद, दो साइकिल समेत दो युवक कैलाश पुत्र भगवान, नरेंद्र रौनियार पुत्र विनोद निवासी देवघट्टी को गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई हेतु कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments