
महराजगंज( राष्ट्र की परम्परा) । जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में भूमि विवादों संबंधी मामलों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।
जिलाधिकारी ने भूमि विवाद सेल द्वारा भूमि विवादों के निस्तारण की प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में अनिवार्य रूप से राजस्व और पुलिस की टीम संयुक्त स्थलीय निरीक्षण कर स्पॉट मेमो प्रस्तुत करे। स्थलीय निरीक्षण के समय यथासंभव मामले का निस्तारण मौके पर ही दोनो पक्षों की सहमति अथवा उपस्थिति में करें और निस्तारण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करें। स्पॉट मेमो में स्थलीय निरीक्षण की फोटो संलग्न करें। उन्होंने कहा कि मामलों को ससमय व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारित किया जाय।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोनौली, बृजमनगंज और सिंदुरिया थाने को भूमि विवाद के प्रकरणों में समय से आख्या प्रस्तुत करें। उन्होंने निर्देश दिया कि यदि एक पक्ष अथवा दोनो पक्षों का कोई आपराधिक रिकॉर्ड है या शांतिभंग की आशंका है तो 107/16 के अतिरिक्त अन्य निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने धारा 145 की रिपोर्ट में कब्जा परिवर्तन की समय सीमा और शांतिभंग की आशंका को दृष्टिगत रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद के न्यायालय में विचाराधीन होने की स्थिति में संबंधित न्यायालय का भी उल्लेख करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी एसडीएम को आवश्यकतानुसार पुलिस बल की मांग करने के लिए भी कहा।
भूमि विवाद सेल में कुल 287 मामले आए, जिनमें 113 मामलों में निस्तारण से दोनो पक्ष संतुष्ट थे, जबकि 42 मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। भूमि विवाद सेल द्वारा जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के जनता दर्शन में प्राप्त भूमि विवाद संबंधी शिकायतों के संदर्भ में तहसील व संबंधित थाने से संयुक्त आख्या को 48 घंटे में प्राप्त कर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के सम्मुख रखा जाए। आख्या के संतोषजनक न होने पर संबंधित को स्पष्टीकरण भी जारी किया जाता है। भूमि विवाद सेल में राजी अख्तर, उपनिरीक्षक बृजेश यादव और आरक्षी अंकित यादव व विनय गुप्ता तैनात हैं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम व तहसीलदार उपस्थित रहे, जबकि सभी थाना प्रभारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस