महिला डॉक्टर सहित 8 का रोका वेतन
आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. इंद्र नारायन तिवारी ने रविवार को दौरा करके कई अस्पतालों को चेक किया जहां डॉक्टर सहित कई स्वास्थ कर्मी अनुपस्थित मिले, जिससे उन्होंने दंडनात्मक कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने का आदेश देकर आगे बढ़ गए। उनके इस करवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।
जानकारी के अनुसार उन्होंने सीएचसी मुबारकपुर समेत तीन स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान महिला चिकित्सक समेत अनुपस्थित पाए गए आठ कर्मचारियों का वेतन रोक दिया।
सरकार के आदेशानुसार वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के साथ साथ पोलियो का कार्यक्रम भी चल रहा हैं,जिसमे प्रत्येक रविवार को जन आरोग्य मेला का आयोजन किया जाना है। इसी योजनाओं का हाल जानने सीएमओ रविवार को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महुआ मुरारपुर पहुंचे। वहां प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अजीत प्रकाश, स्वीपर कम चौकीदार संतराज व एनएमए रामजनम यादव अनुपस्थित मिले। इसके बाद सीएमओ उच्च प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सठियांव पहुंचे। वहां चीफ फार्मासिस्ट चंद्र प्रकाश प्रजापति, नेत्र सहायक डाॅ. अभिषेक पांडेय, एक्सरे टेक्नीशियन शैलेश कुमार और वार्ड व्याय रविंद्र चौहान गैरहाजिर मिले। अंत में सीएचसी मुबारकपुर का भी निरीक्षण किया। यहां कई दिनों से डा. रौशन आरा अनुपस्थित चल रही थी। सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन रोकने का आदेश दिया।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव