एम. रशीद बने अध्यक्ष एवं दिलीप नरायण मदेशिया व विनोद शर्मा बने उपाध्यक्ष
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । को तहसील मिहींपुरवा अन्तर्गत मिहींपुरवा कस्बे में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की एक बैठक आहुत की गयी, जिसमें तहसील मिहीपुरवा इकाई का गठन किया गया।
बैठक के मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा रहे तथा विशिष्ठ अतिथि जिला महामंत्री मोनिस अजीज़ व कोषाध्यक्ष रमन सोनी रहे,बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष , जिला महामंत्री एवं जिला कोषाध्यक्ष ने तहसील के सात पत्रकारों को श्रमजीवी यूनियन की सदस्यता दिलायी तत्पश्चात सर्व सम्मति से तहसील अध्यक्ष हेतु एम. रशीद तथा उपाध्यक्ष पद पर दिलीप नरायण मादेशिया एवं विनोद शर्मा का चयन किया।
इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने संगठन विस्तार में शामिल सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा की श्रमजीवी संगठन विश्व का सबसे बड़ा संगठन है इसलिये इस संगठन में शामिल होने के बाद संगठन की गरिमा बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है उन्होने कहा की सभी संगठन के साथी एकजुट होकर काम करें जिससे समाज हित में कार्य किया जा सके श्रमजीवी तहसील अध्यक्ष एम. रशीद ने कहा कि श्रमजीवी संगठन से जुड़ने के बाद सभी नव नियुक्त साथी जिला पदाधिकारियों की ओर से दिये गये दायित्व को पूर्ण लगन के साथ पूरा करने का प्रयास करें,इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा, जिला महामंत्री मोनिस अजीज़, कोषाध्यक्ष रमन सोनी, तहसील अध्यक्ष एम. रशीद, उपाध्यक्ष दिलीप नरायण मद्धेशिया , उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, अनिल मिश्रा, जमील कुरैशी, विशाल अवस्थी, आदर्श पांडेय आदि पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन