
प्रवेश प्रक्रिया शुरू
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय पर स्थित प्रतिष्ठित प्रभादेवी ग्रुप द्वारा संचालित प्रभादेवी पैरामेडिकल कॉलेज को फार्मेसी कॉउन्सिल द्वारा डी.फार्म में 66 सीटों की मान्यता देते नामांकन लेने की स्वीकृति प्रदान की है।
कॉलेज के प्रबंध निदेशक वैभव चतुर्वेदी ने बताया कि कोर्स के संचालन हेतु भवन के साथ-साथ अन्य भौतिक संसाधन लाइब्रेरी, लैबोरेटरी, लैब, कक्षा कक्ष आदि से सुसज्जित संस्थान को सभी प्रक्रिया पूर्ण कर फार्मेसी कॉउन्सिल द्वारा स्वीकृति दी गयी है।
श्री चतुर्वेदी ने बताया कि इंटर साइंस के वे छात्र-छात्राएं जिन्होंने वर्ष 2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा पालीटेक्निक की फार्मेसी कोर्स हेतु आवेदन किया है। 28 दिसंबर तक जारी काउंसिलिंग प्रक्रिया मे भाग लेते हुए प्रवेश हेतु परिषद की वेबसाइट पर प्रथम वरीयता के रूप चुन सकते हैं।
वहीं कालेज को मान्यता मिलने से नगरवासियों में खुशी का माहौल है।लोगों ने प्रभादेवी ग्रुप के प्रबंध तंत्र को बधाई दी है। इस दौरान कालेज में मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक विनय कुमार चतुर्वेदी, सचिव पुष्पा चतुर्वेदी, मुख्य समन्वयक विजय कुमार राय, वित्ताधिकारी रवि प्रताप सिंह, डा.प्रमोद कुमार त्रिपाठी, केएम त्रिपाठी, डा.रमेश कुमार, रितेश त्रिपाठी, डा. अमरनाथ पांडेय आदि उपस्थित रहे।
More Stories
रामलीला मैदान में एनजीओ संयोजक पर हमला, जान से मारने की धमकी; दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर
महन्थ पर जानलेवा हमला, नगरपालिका अध्यक्ष पर आरोप
युवती का संदिग्ध हालात में शव फंदे से लटका मिला, जांच में जुटी पुलिस