फरिश्ता बनकर आया आरपीएफ कॉन्स्टेबल, हार्टअटैक से जूझ रहे व्यक्ति की बचाई जान
मुम्बई(राष्ट्र की परम्परा)
कुर्ला लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर शनिवार 16 दिसंबर को ट्रेन नंबर 11061पवन एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर 4 पर अनारक्षित डिब्बे में यात्रा करने वाला एक यात्री, अचानक डिब्बे के अंदर बेहोशी हालत में गिर गया । इस दौरान ड्यूटी पार तैनात आरपीएफ जवान रामदास घुगे ने समय पर पहुंचकर यात्री को सीपीआर दिया ।
सीपीआर देने के बाद यात्री होश में आ गया।आरपीएफ जवान ने यात्री को अस्पताल जाने के लिऐ बोला तो यात्री स्वेच्छा से आरपीएफ जवान को अस्पताल जाने के लिए मना कर दिया, और आगे की यात्रा जारी रखने के लिए बोला है। यात्री तथा उसके परिवार और साथ के लोगों ने आरपीएफ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला व सहायक सुरक्षा आयुक्त रंजित कुमार तथा आरपीएफ इंस्पेक्टर एलटीटी कुंज बिहारी सिंह और सभी आरपीएफ जवानों को धन्यवाद दिया है। आरपीएफ जवान घुगे की सतर्कता पर यात्रियों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
More Stories
पीवीएस अवॉर्ड्स समारोह’ में पत्रकार हुए सम्मानित
पब्लिक पुलिस मीडिया न्यूज का स्नेह सम्मेलन का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न
धूमधाम से निकला मखदूम शाह माहिमी बाबा का 611 उर्स का शाही संदल