बलिया( राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु /स्वरोजगार बंधु/ एकल मेज व्यवस्था/ सुरक्षा फोरम/ औद्योगिक इकाइयों की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था समिति की बैठक ली।
बैठक में 25 अगस्त 2022 की बैठक की समीक्षा की गई। जिसके अंतर्गत राजकीय औद्योगिक आस्थान माधोपुर रसङा में बंद इकाइयों के भूखंड निस्तारण पर विचार किया गया। साथ ही उद्यमियों से प्राप्त समस्याओं पर विचार विमर्श, राजकीय मिनी औद्योगिक आस्थान जिगनीखास के मरम्मत निर्माण कार्य हेतु आगणन कार्य पर विचार, राजकीय औद्योगिक आस्थान माधोपुर रसड़ा में भूखंड/ शेड पर अवैध कब्जा हटाने के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में एकल मेज व्यवस्था के अंतर्गत निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण एवं उद्यम पंजीयन पर चर्चा की गई। जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा संचालित रोजगार परक ऋण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा हुई। खादी ग्राम उद्योग विभाग की ऋण योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते समय मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना की प्रगति पर चर्चा जिलाधिकारी ने की। इसके अतिरिक्त रोजगार छतरी योजना की जून माह की प्रगति, वर्ष 2022-23 के लिए मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार एवं औद्योगिक सुरक्षा एवं औद्योगिक इकाइयों की कानून व्यवस्था पर चर्चा हुई। जिसके अंतर्गत मिनी उद्योग आस्थान जिगनीखास में सभी रिक्त भूखंड के आवंटन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जिलाधिकारी के अतिरिक्त मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, उद्योग बंधु एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर