आम लोगों के हितों की गारंटी स्वयं प्रधानमंत्री लेते हैं—- दयाशंकर मिश्र प्रभारी मंत्री
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद में चल रही विकसित भारत यात्रा के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत लखिमा थरुआ, ब्लॉक सदर में प्रभारी मंत्री व राज्यमंत्री आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
राज्य मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सबके लिए यह बेहद सुखद है कि आम लोगों के हितों की गारंटी स्वयं प्रधानमंत्री लेते हैं। पहले योजनाओं में विलंब का आलम यह था कि योजना का शिलान्यास एक सरकार तो उद्घाटन दूसरी सरकार करती थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन दोनो करते हैं। साथ ही उनका धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करते हैं और इसी उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है। मोदी–योगी की सरकार गरीबों के आंसुओं को पोछने का काम कर रही है। यह रथ प्रत्येक गांव तक पहुंचेगी, जिसके द्वारा शत–प्रतिशत लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक बहन को उज्ज्वला गैस कनेक्शन मिलेगा, प्रत्येक दिव्यांग को पेंशन मिलेगा, प्रत्येक निराश्रित महिला को पेंशन मिलेगा, हर व्यक्ति का राशन कार्ड उसके दरवाजे पर बनेगा। इसके अलावा अन्य सभी योजनाओं का लाभ हमारे गरीब भाई–बहनों को उनके दरवाजे पर मिलेगा।
जाति के नाम पर राजनीति करने वालों ने गरीबों को जातियों में बांटा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि गरीब की कोई जाति नहीं होती। गरीब गरीब होता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में केवल चार जातियां हैं, गरीब, महिला, किसान और नौजवान। मोदी ने गरीबी का जीवन-यापन किया, इसलिए गरीबों की पीड़ा को समझते हैं। इसलिए उसे मुफ्त राशन दे रहे हैं, 05 लाख तक मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दे रहे हैं, आवास दे रहे हैं। महिलाओं की पीड़ा को समझते हैं। इसलिए उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन दे रहे हैं, उन्हे शर्मिंदा न होना पड़े, इसलिए व्यक्तिगत शौचालय दिया। किसानों को किसान सम्मान निधि दे रहे हैं। नौजवानों को रोजगार दे रहे हैं, पीएम स्वनिधि से स्वरोजगार मिल रहा है। प्रधानमंत्री ने सभी योजनाओं को इन्ही चार जातियों के लिए तैयार किया है। विकसित भारत के माध्यम से प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी किसान, महिला, नौजवान गरीब न रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सदर जय मंगल कन्नौजिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि गारंटी तो सभी दल देते हैं, लेकिन लोगों ने मोदी गारंटी पर विश्वास किया, जिसका उदाहरण हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम हैं। कोविड-19 जैसी वैश्विक महामारी से दुनिया परेशान रही लेकिन भारत तेज गति से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। कोरोना में जब सबके रोजगार ठप्प पड़ गए, तब मोदी ने मुफ्त राशन की गारंटी दी, जो 2029 तक बढ़ चुका है। जनपद में रेल लाइन का कार्य हो रहा है। पास ही में मेडिकल कॉलेज बनने को तैयार है। उन्होंने कहा कि जो कार्य पिछली सरकारों ने इतने वर्षों में नहीं किया, वो काम मोदी सरकार पिछले 09 वर्षों में करके दिखाया है। आज लोगों को विपक्षी दलों की गारंटियों पर भरोसा नही, बल्कि उन्हें मोदी की गारंटी पर भरोसा है, जो उन्होंने अपने कामों से हासिल किया है। पिछली सरकारों में केवल लूटने–खसोटने का कार्य किया है, जबकि मोदी ने समाज के अंतिम पायदान पर पड़े लोगों के विकास का काम किया है।
कार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने प्रधानमंत्री के विकसित भारत संकल्प से संबंधित प्रधानमंत्री के उद्बोधन को भी सुना। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित सभी लोगों ने कृषि और सहकारिता विभाग के सहयोग से ड्रोन के माध्यम से उर्वरक छिड़काव का प्रदर्शन भी देखा और इस तकनीकी को जनपद में लोकप्रिय बनाने और इसके व्यवहारिक उपयोग के संदर्भ में कृषि विभाग के साथ चर्चा भी की।
इससे पूर्व मंत्री द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सीएमओ डॉक्टर नीना वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और भारी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
More Stories
फरार अभियुक्तों की जल्द हो गिरफ्तारी – अखिलेश प्रताप सिंह
दिशा के बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विधायक ने समिति को ध्यानाकर्षित किया
नहीं रहे पूर्व प्रधानाचार्यविश्वनाथ शुक्ला उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर