बड़हलगंज (राष्ट्र की परम्परा)
शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार नगर पंचायत के कर्मचारियों को हर वर्ष 100 घंटे यानी सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाए जाने हेतु शपथ दिलाई गई।
बुधवार को नगर पंचायत के स्व० विश्वनाथ उमर सभागार में चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर व अधिशासी अधिकारी शिवकुमार ने मौजूद समस्त कर्मचारियों को अपने आस पास गंदगी न फैलाने और हर वर्ष 100 घंटे अर्थात सप्ताह में दो घण्टे श्रमदान करके स्वच्छता अभियान चलाने के लिए शपथ दिलाई। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वच्छता के प्रति जो बीड़ा उठाया है, उसमे हम सभी को सहयोग करने की आवश्यकता है, हम सभी को स्वयं से जागरुक होकर स्वच्छता के बारे में सोचने और साफ सफाई करने की जरुरत है। उन्होंने नगर वासियों से भी अपील करते हुए कहा है कि वह इधर उधर खुले में कूड़ा न फेंके। नगर पंचायत की गाड़ियां कूड़ा एकत्रीकरण के लिए लगाई गई है, उसी में कूड़े का निस्तारण करें। इस दौरान सभासद दीपक शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता, सूरज सोनकर, आकाश दत्ता, गौरव अग्रवाल, रविंद्र कुमार, विकास गौंड, सुरेश सोनकर, अमन पटवा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन