December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मनरेगा के तहत चल रहे कार्यो का डीएम ने किया निरीक्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा ने आज परतावल में मनरेगा के तहत चक मार्ग निर्माण और पुरैना माइनर नहर सफाई कार्य का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सिरसिया में चक मार्ग के निरीक्षण के दौरान मार्ग की लंबाई व चौड़ाई, परियोजना की लागत, सृजित मानव दिवस आदि की जानकारी ली। उन्होंने बीडीओ परतावल को निर्देश दिया कि ससमय और गुणवत्तापूर्ण कार्य को सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए मार्ग के किनारों पर भी समतलीकरण कार्य कराने के लिए कहा।
इसके उपरांत उन्होंने पुरैना माइनर नहर की सिल्ट सफाई का कार्य देखा। उन्होंने सिल्ट सफाई की प्रगति की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि सफाई का कार्य 15 दिसंबर तक पूर्ण करें और सुनिश्चित करें कि नहर का सेक्शन मानक के अनुरूप रहे ताकि नहर के बेड में गंदगी न जमा होने पाए और पानी के प्रवाह में भी कोई बाधा न हो।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार राय, बीडीओ परतावल रजत गुप्ता, सहायक अभियंता तनु श्रीवास्तव उपस्थित रहे।