आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जनपद में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा अपराध नियंत्रण में चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत गोवध, हत्या का प्रयास, आपराधिक व आबकारी में सक्रिय अपराधियों पर गुण्डा अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ द्वारा 09 अपराधियों को 07.12.2023 से 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है। थाना सरायमीर से 04, थाना मेंहनगर, तरवां, जीयनपुर, बिलरियागंज व फूलपुर से 01-01 अपराधी जिलाबदर हुए है।
जिला बदर हुए 09 अपराधियों का विवरण इस प्रकार हैं कादिर पुत्र जावेद, निवासी बखरा, थाना सरायमीर, (आपराधिक), मो0 फैज पुत्र फिरोज, निवासी बखरा, थाना सरायमीर, (आपराधिक), मो0 खलिद पुत्र फिरोज, निवासी बखरा, थाना सरायमीर, (आपराधिक), शाबिर पुत्र जावेद, निवासी बखरा, थाना सरायमीर, (आपराधिक), अखिलेश यादव पुत्र बेचन यादव, निवासी चौकी गंजोर थाना तरवां, (आपराधिक), राममिलन चौरसिया पुत्र सीताराम चौरसिया निवासी बरोही फत्तेपुर, थाना बिलरियागंज (आपराधिक), गोविन्द सोनकर पुत्र सुभाष सोनकर निवासी बसिला, थाना मेंहनगर, (गोवध), अमरेन्द्र यादव उर्फ आवेन्द्र पुत्र प्रभुनाथ यादव, निवासी छत्तरपुर खुशहाल, थाना जीयनपुर, (हत्या का प्रयास), अवधेश पुत्र शोभनाथ निवासी सैदपुर थाना फूलपुर, (आबकारी) हैं।
More Stories
सलेमपुर मे अब लगने शुरू होंगे स्मार्ट मीटर- एसडीओ आलोक कुमार
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव