December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

प्रांतीय रक्षक दल ने 75वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। प्रांतीय रक्षक दल का 75वां स्थापना दिवस काशीराम स्पोर्ट स्टेडियम में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा समारोह पूर्वक मनाया गयाl समारोह के मुख्य अतिथि के विधायक सदर अंकुर राज तिवारी एवं विशिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार रहे।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सदर अंकुर राज तिवारी ने पीआरडी स्वयंसेवकों की सुरक्षा में भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही आश्वस्त किया कि उनके मानदेय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा और हम अपने पीआरडी जवानों के भाइयों से इस खुले मंच के माध्यम से कहना चाहूंगा कि आपको कभी भी किसी भी समय मेरी आवश्यकता हो तो वह मुझसे कभी भी मिल सकते हैंl एक जनप्रतिनिधि और एक भाई की भूमिका अदा करने में मैं किसी भी प्रकार का कोताही नही करूंगा।
समारोह के विशिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी श्री कुमार द्वारा प्रांतीय रक्षक दल के जवानों से वर्दी तथा उसके फिटनेस पर जोर देते हुए कहा कि जो भी जवान अगर वर्दी में है तो अपने वर्दी के मान सम्मान तथा उसकी गरिमा को बचाते हुए अपने नैतिक दायित्वो का निर्वहन करें।
इस अवसर पर में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़ तथा रस्साकशी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गयाl साथ ही प्रतिभागी जवानों को प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले लोगों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
प्रांतीय रक्षक दल ने जिला युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पांडे के नेतृत्व में विभाग के 75 वें स्थापना दिवस को धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर जिला उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मुकेश गुप्ता, आराधना द्विवेदी, पीआरडी स्वयंसेवक गोरख प्रसाद, विजय कुमार, रमेश कुमार, सर्वेश कुमार, शिवाकांत तिवारी, श्यामू, कृष्णानंद गोपाल आदि उपस्थित रहे।