कानपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले की अध्यापिका अंजनी अग्रवाल ने राज्य हिंदी संस्थान, वाराणसी में आयोजित ” हिंदी साहित्य के प्रमुख कवि और लेखकों के व्यक्तित्व व कृतित्व ” विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी में प्रदेश भर से आए चुनिंदा शिक्षकों के साथ प्रतिभाग किया।
संगोष्ठी में कानपुर नगर से बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार एवं डीसी प्रबोध द्वारा सरसौल ब्लॉक की शिक्षिका अंजनी अग्रवाल को प्रतिभाग करने हेतु चुना गया।
एक भेंट मे अध्यापिका अंजनी अग्रवाल ने बताया कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों द्वारा साहित्यकारों के व्यक्तिव व कृतित्व द्वारा हिंदी साहित्य की विभिन्न रचनाओं एवं उसमें निहित नैतिक मूल्यों तथा सांस्कृतिक विरासत की समझ विकसित करना है।
संगोष्ठी में अध्यापिका अंजनी को भी अपने विचार रखने एवं अपने कार्यों को रखने का सुअवसर प्राप्त हुआ। साथ ही अपनी पुस्तक ‘बदलता समाज’ के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद की निदेशक डॉ. ऋचा जोशी, कार्यक्रम प्रभारी गायत्री शोध प्रवक्ता से प्रशंसा प्राप्त की।
इस दो दिवसीय संगोष्ठी में डॉ. राम सुधार सिंह, प्रोफेसर निरंजन सहाय, डॉ. सत्य प्रकाश पाल, प्रोफेसर सत्य पाल शर्मा, डॉ. अंशुमान कुशवाह, प्रोफेसर वंदना झा, डॉ. मुदिता तिवारी एवं प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने विचारों को प्रकट किया।
More Stories
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया
ब्लॉक के ग्राम पंचायतों को क्षय रोग से मुक्त को लेकर ग्राम प्रधान व सचिवों को दिया गया प्रशिक्षण
बलिया आरा नई रेल लाइन को बनाने में करीब 2300 करोड़ का खर्च