July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आर पी आईसी कालेज में चल रहे तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन

महराजगंज ( राष्ट्र की परम्परा )। आरपीआईसी कालेज में चल रहे तीन दिवसीय खेल समारोह में रविवार को अंतिम दिन के खेल में रेड हाउस के जीत के साथ खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया ।
खेल प्रतियोगिता मे विद्यालय के चार हाउस रेड, ग्रीन, एलो और ब्लू ने हिस्सा लिया था। आयोजन मे पहले दिन स्पून रेस, स्किपिंग और क्रिकेट का आयोजन हुआ था दूसरे दिन कबड्डी, शॉर्ट पुट एवं खो -खो का आयोजन जूनियर तथा सीनियर वर्ग मे हुआ । इसी क्रम मे समापन के दिन चेस, टग आफ वार एवं लंबी कूद का आयोजन हुआ । इन सभी आयोजन मे 7 गोल्ड के साथ रेड हाउस विजयी हुआ। पिछले साल का विजेता एलो हाउस इस बार रनर अप रहा ।
स्पून रेस जूनिया मे पहला स्थान रेड हाउस से अंकुर रौनियार का रहा, बालक वर्ग शॉर्ट पुट में पहला स्थान अर्थव कुमार रहे और बालिका वर्ग मे नेहा राव रही । खो खो मे पहला स्थान रेड हाउस का रहा तथा दूसरा स्थान ग्रीन हाउस का रहा । टग ऑफ वॉर बालक वर्ग मे पहला स्थान रेड हाउस तथा दूसरा स्थान एलो हाउस का रहा तथा बालिका वर्ग मे पहला स्थान एलो हाउस और दूसरा स्थान रेड हाउस का रहा । लम्बी कूद बालक वर्ग में हर्ष गुप्ता ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा आदित्य जायसवाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इसी क्रम मे बालिका वर्ग में अनुष्का सोनी रही तथा अंकिता चौरसिया दूसरे स्थान पर रहीं । चेस बालिका वर्ग में दीपिका ने पहला स्थान प्राप्त किया तथा बालक वर्ग में अभिनव प्रताप ने पहला स्थान प्राप्त किया । क्रिकेट टूर्नामेंट मे ब्लू हाउस विजेता रहा तथा ग्रीन हाउस उपविजेता के रूप में रहा । कबड्डी जूनियर बालिका वर्ग मे एलो हाउस विजेता रहा तो ब्लू हाउस दूसरे स्थान पर रहा । जूनियर बालक वर्ग मे रेड हाउस विजेता रहा तो एलो हाउस उपविजेता रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डाॅ पंकज तिवारी ने बताया कि आगामी 17 दिसंबर को विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।