
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग उपलब्ध कराए जाने हेतु जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग और एलिम्को द्वारा एडिप परीक्षण शिविर का आयोजन विकास खंड बृजमंगंज में किया गया।
जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि आज लगभग 150 दिव्यांग परीक्षण हेतु आए जिनमें 119 लाभार्थियों का परीक्षण कर उन्हें कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु चिन्हित कर लिया गया है और अब तक एडिप शिविर के माध्यम से 1600 से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण हेतु चिन्हित किया गया है।
शिविर का आयोजन ब्लॉक मुख्यालय पर किया गया, जिसमे दिव्यांगों के लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही दिव्यागो को जरूरी सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। लाभार्थियों का परीक्षण दिव्यांग बोर्ड के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है।
जनपद में एडिप शिविर का आयोजन 12दिसंबर तक चलेगा। 11 दिसंबर को लक्ष्मीपुर और 12 दिसंबर को अंतिम शिविर परतावल में आयोजित किया जाएगा। शिविर का उद्देश्य अधिकतम जरूरतमंद दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण के लाभ से संतृप्त करना है।
शिविर में बीडीओ बृजमनगंज, एडीओ समाज कल्याण, दिलीप गुप्ता सहित दिव्यांग बोर्ड के सदस्य और एलिम्को की टीम मौजूद रही।
More Stories
करायल उपाध्याय के दिव्यांशु ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, उत्तीर्ण की श्रेष्ठा परीक्षा
कार्ययोजना के अनुसार किया जाए कार्य- सीएमओ
वृक्षारोपण जन अभियान-2025 को लेकर बैठक सम्पन्न