July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नही रुक रही पड़ोसी राज्य में शराब की तस्करी

ऑटो और कार के टक्कर के बाद कार में मिला शराब

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)देर रात हुआ ऑटो और कार की टक्कर के पश्चात कार में मिला अंग्रेजी शराब का जखीरा संभवतः इस कार में इस शराब को पड़ोसी राज्य बिहार में तस्करी कर ले जाया जा रहा था । देवरिया सलेमपुर मार्ग में भरथुवा चौराहे पर देर रात एक ऑटो और आई 20 कार में टक्कर हो गई जिसमे कार में सवार दो लोग तत्काल कार छोड़ कर मौके से फरार हो गए । इस कार का रजिस्ट्रेशन नंबर बि आर 06 वाई 4375 कार से एट पीएम अंग्रेजी शराब की लगभग 1136 पाउच अनुमानित कीमत 1,36,320 रुपया है । दुर्घटना के पश्चात स्थानीय लोगो ने पुलिस को इसकी सूचना दिया जिसपर खुखुन्दू थाने से पुलिस ने आकर कार की जांच की तब कार में शराब का जखीरा मिला ।पुलिस ने कार और कार में बरामद शराब को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही कर रही है ।