July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

एसएसबी के जवानों ने स्वच्छता अभियान पर दिया सन्देश

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । स्वच्छता अभियान पर 59 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा व अधीनस्थ सीमा चौकियों में स्वच्छता पखवाड़ा थीम के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया,जिसमे वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं बल कार्मिको ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को साफ सफाई से रहने का सन्देश दिया एवं बताया गया की प्रतिदिन दो घन्टे श्रमदान करने के लिए लोगो को जन संदेश दिया ओर स्वच्छ भारत बनाने पर संदेश पर प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन 59 वाहिनी के कार्यवाहक कमान्डेट शक्ति सिंह ठाकुर के तत्वाधान में किया गया,कार्यवाहक कमान्डेंट 59 वाहिनी ने कार्मिको को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के बारे में अवगत कराते हुए बताया की स्वच्छता को रोज दिनचर्या में शामिल करना चाहिए हमारे देश के लिए हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरुरत है जहां गन्दगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है और हमें व्यतिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दुसरो को भी इसके लिए हम सबको प्रेरित करना चाहिए जिससे स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण हो,इस कार्यक्रम के दौरान अभिनव कश्यप उप कमान्डेंट, निरीक्षक सामान्य नागेन्द्र कुमार एवं वाहिनी के समस्त बलकार्मिक उपस्थित रहे।