
बहराइच(राष्ट्र की परम्परा)। भारत नेपाल सीमा पर अवैध नशा तस्करी पर पुलिस व एसएसबी के संयुक्त टीम द्वारा चलाए जा रहे हैं अभियान में उप कमान्डेंट अनिल कुमार यादव ने बताया की 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी रुपैडीहा और अस्थानिए थाना रुपैडीहा पुलिस के साथ नियमित संयुक्त गश्त के दौरान बॉर्डर पिलर संख्या 651/3 से एक किलोमीटर भारत की तरफ एसबीआई बैंक रुपैडीहा के पास एक अंजान व्यक्ति की बाइक को संयुक्त गश्त दल के द्वारा शक के आधार पर रोका गया।
जहां पुछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम इकलाख अहमद उम्र 42 वर्ष पिता अब्दुल हमीद निवासी ब्लॉक नंबर 14 मकान नंबर 161 गुलाबर कॉलोनी कोतवाली दरगाह शरीफ जनपद बहराइच बताया जहां गश्ती दल के द्वारा गहन पूछताछ किया गया उस दौरान संभावित अभियुक्त ने कबूल करते हुए बताया कि मेरे पास 37 ग्राम स्मैक हैं जो भारत में किसी अंजान व्यक्ति से कम दाम में खरीद कर नेपाल में छोटी छोटी मात्रा में विक्री कर अधिक पैसे कमाने के लालच में ले कर जा रहा था तभी गश्ती दल द्वारा बरामद 37 ग्राम स्मैक व एक हीरो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल नंबर UP 40 AU 7121 व अभियुक्त को सर्वोच्च न्यायलय व मानवाधिकार के निर्देशो का पालन करते हुए गिरफ्तार किया गया तथा सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरान्त अग्रिम कार्यवाही हेतु स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया।
गश्ती दल में शामिल एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक सामान्य एल लोकेन्द्रसिंह सिंह, आरक्षी सामान्य अभिषेक कुमार, मनीष पांडेय, तथा मोहम्मद आफताब आलम एवं पुलिस बल के के उप निरीक्षक विजय कुमार मु आरक्षी अभिषेक धर द्विवेदी, आरक्षी धर्मनाथ साहनी मुख्य रूप से गश्ती दल में शामिल रहे ।
More Stories
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत
साइको अपराधी गिरफ्तार
घघरा नदी के किनारे बाढ़ क्षेत्र का दौरा करते उप जिला अधिकारी सिकंदरपुर एवं नायब तहसीलदार