July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

महराजगंज-फरेंदा मार्ग पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)।नगर पालिका महराजगंज द्वारा महराजगंज–फरेंदा मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही ईओ द्वारा कराया गया।
ईओ आलोक कुमार मिश्रा ने बताया की जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर पालिका की टीम द्वारा सक्सेना चौराहे से लेकर सिंचाई कालोनी तक मार्ग के दोनो ओर अतिक्रमण को हटवाया गया। सभी लोगों को चेतावनी भी जारी की गई कि आगे अतिक्रमण किए जाने पर जुर्माना अधिरोपित करने के साथ अन्य विधिक कार्यवाही भी की जायेंगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका का अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान अभी आगे भी चलेगा। इसलिए जिन लोगों ने अतिक्रमण किया है, वे हटा लें। अन्यथा उनके विरुद्ध नगर पालिका द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी।