December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अलविदा जनरल

भारतवासियों का कोटि कोटि नमन,
अलविदा जनरल विपिन रावत सर,
भारत के वीर शहीदों में आपका नाम
आज हो गया है सदा के लिये अमर।

आठ दिसम्बर बीस इक्कीस हमारी
सेना के लिये बहुत दुःखद दिन था,
भारतीय सेना के इतिहास में आज
बुधवार का दिन एक काला दिन था।

आपका अचानक सपत्नीक निधन,
भारतीय सेना व उनके परिवारों के लिये बहुत ही अधिक दुःखदायी है,
भावनात्मक रूप से दुर्भाग्यपूर्ण है।

आप दोनो का यह अभाव, आपकी
गरिमा का कोई विकल्प नहीं दिखता,
आदित्य नमन है दुर्घटना के उन सभी
मृतकों को जो सबको छोड़ गए रोता।

•कर्नल आदि शंकर मिश्र ‘आदित्य’
लखनऊ