December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जब बारातियों पर डांस का भूत हुआ सवार तब घरातियों ने उतार दिया नाच का बुखार

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)
आजमगढ़ भतार बा त सारा जिला सार बा के गाने पर जमकर हुई मारपीट, राष्ट्रीय महा ब्राह्मण सभा के संस्थापक समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोग हुए घायल।
भोजपुरी सिंगर संजय लाल यादव के गाने, आजमगढ़ भतार बा त सारा जिला सार बा’? की धुन पर जब बाराती थिरकने लगे तब इस गाने से नाराज घराती पक्ष ने बारातियों की जमकर धुनाई शुरू कर दिया। मारपीट होता देख स्थानीय निवासी व राष्ट्रीय महा ब्राह्मण सभा के संस्थापक बीच बचाव करने पहुंचे तो कुछ घराती पक्ष के लोगों ने मार कर उनका सर फोड़ दिया खैर कुछ लोगों के बीच बचाव के बाद झगड़ा किसी तरह शांत हुआ और काफी मान मनौवल की बाद जयमाल और उसके बाद शादी हुई। शादी के बाद विदाई कराके वर पक्ष अपने घर रात में ही आजमगढ़ रवाना हो गया, इस मामले में राष्ट्रीय महा ब्राह्मण सभा के संस्थापक ने बाजार के ही पंकज पांडेय व राजू पांडेय के खिलाफ थाने में मारपीट की तहरीर दी है, थाने में मामला पहुंचने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है, जानकारी के मुताबिक 6 दिसंबर यानी दिन बुधवार को ग्राम धन्नीपुर थाना मेंहनगर जनपद आजमगढ़ से बारात बलिया जनपद के सिकंदरपुर बाजार निवासी सत्यनारायण पांडेय के घर गई थी, बारात पहुंचने के बाद, घरातियों ने बारातियों की जमकर स्वागत व अगवानी किया, स्वागत व अगवानी के बाद, वर पक्ष बारात लेकर लड़की के घर के लिए निकला, इस दौरान डीजे पर आजमगढ़ ‘भतार बा’? सारा जिला सार बा’? के गाने पर बाराती थिरकने लगे, और इस दौरान हुटिंग भी बाराती करते देखे गए, आजमगढ़ ‘भतार बा’? सारा जिला सार बा’? के गाने को बार-बार बाराती बजा कर नाचते रहे, इसके बाद घराती पक्ष के लोगों ने अपनी बेज्जती महसूस किया, और डीजे को बंद करना चाहा, लेकिन बाराती पक्ष डीजे बंद करने को तैयार नहीं हुए, इससे नाराज होकर घरती पक्ष के लोगों ने लाठी और डंडे से बारातियों की जमकर पिटाई शुरू कर दी, इसके बाद भगदड़ मच गई, इसी दौरान राष्ट्रीय महा ब्राह्मण सभा के संस्थापक जाकर के झगड़े को छुड़ाने लगे, इससे नाराज होकर बाजार के ही दो लोगों ने उन्हें मारकर सर फोड़ दिया, खैर इस मामले में दोनों तरफ से लगभग आधा दर्जन लोग चोटिल हुए है, मारपीट में बाराती पक्ष के रमाकांत पांडेय पुत्र अंबिका पांडेय, मनीष पांडेय पुत्र पंचदेव पांडेय, गोवर्धन पांडेय पुत्र सुग्रीव पांडेय आदि लोग भी घायल हो गए। कुछ लोगों ने किसी तरह मामला को शांत कराया, तब जाकर शादी हुई, और बारात पक्ष दुल्हन की विदाई कराके रात में ही आजमगढ़ के लिए रवाना हो गया ।