बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, और समाज सुधारक, बहुजन आंदोलन को प्रेरित करने वाले व संविधान निर्माता डॉ भीमराव अम्बेडकर की महापरिनिर्वाण दिवस प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद अखंड भारत जिला इकाई के तत्वाधान मे मुख्यालय पर स्थित अम्बेडकर पार्क मे डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके जिलाध्यक्ष आशीष कुमार मौर्य के नेतृत्व मे मनाया गया।
प्रदेश प्रवक्ता अजय मौर्य व प्रदेश महासचिव संतोष कुमार मौर्य ने डॉ भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा की भारत के दलितों और सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए बाबा साहब अपना जीवन लगा दिया और उन्होंने लगातार जातिगत भेदभाव के उन्मूलन के लिए संघर्ष किया जिसने भारतीय समाज को खंडित कर दिया था। डॉ भीमराव अम्बेडकर ने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, धार्मिक,औद्योगिक, संवैधानिक क्षेत्र में कई ऐसे कार्य किए हैं जिन्हें भारत में हमेशा याद रखा जाएगा,बाबा साहब को विश्वास था की शिक्षा ही व्यक्ति में यह समझ विकसित करती है की वह अन्य से अलग नहीं है उसके भी समान अधिकार हैं।
उन्होंने एक ऐसे राज्य के निर्माण की बात रखी जहां सम्पूर्ण समाज शिक्षित हो वे मानते थे की शिक्षा ही व्यक्ति को अंधविश्वास, झूठ और आडम्बर से दूर करती है, इस मौके पर मंडल सोशल मीडिया प्रभारी आदर्श प्रताप मौर्य,जिला मीडिया प्रभारी सर्वेश कुमार मौर्य सत्यम,तहसील सदर अध्यक्ष शिव कुमार मौर्य, अमित कुमार मौर्य, रिंकू सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जयंती पर किसान सम्मान दिवस आयोजित
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन