कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
तमकुही विकास खंड के ग्राम पंचायत पगरा प्रसाद गिरी के राजस्व गांव राजा बसंतपुर में अज्ञात कारण से लगी आग में एक रिहायशी झोपड़ी व उसमें मौजूद घर गृहस्थी के सामान, नगदी व जेवरात जलकर राख हो गए। हल्का लेखपाल ने मौका मुआयना कर अग्रिम कार्यवाही के लिए रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।
मंगलवार की देर रात उक्त गांव निवासी गया कुशवाहा के परिजन सो रहे थे कि अचानक आग लग गई, सभी लोग घर से बाहर आकर शोर मचाने लगे। जब तक गांव के लोग जुटते झोपड़ी जल कर खाक हो गई। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाकर आग को फैलने से रोका। घटना मे झोपड़ी में मौजूद गृहस्थी का सारा सामान, अनाज, तीस हजार रुपये नगद व सात थान जेवरात जलकर राख हो गए। बुधवार को सुबह मौके पर पहुंची हल्का लेखपाल प्रियंका त्रिपाठी ने अहेतुक सहायता हेतु रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी। पगरा पड़री के प्रधान प्रतिनिधि अशोक गोंड ने पीड़ित परिवार को ठंड से बचाव हेतु कंबल प्रदान कर प्रधान रमेश गुप्ता ने पीड़ित परिवार का हाल जाना।
More Stories
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन
भगवन्त यादव यदुवंशी कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मनोनीत
बिना अनुमति के बेसमेंट-3 में लिफ्ट बनाने के नाम पर रजिडेंट के एकाउन्ट से पैसे कटने शुरू