December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शोषित व कमजोर वर्ग के मसीहा थे डॉ आंबेडकर

कांग्रेसियों ने मनाया डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) भारत रत्न देश के प्रथम कानून मंत्री डॉ भीमराव आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस कार्यालय पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी का आयोजन कर मनाया गया।सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब डॉ आंबेडकर का सम्पूर्ण जीवन वंचित और उपेक्षित समाज को समाज की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें सम्मान पूर्वक जीवन जीने के लिए समर्पित था।
जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि शोषित व कमजोर वर्ग के मसीहा थे डॉ आंबेडकर ,उन्होंने संविधान में इस वर्ग के समुचित सम्मान व विकास की व्यवस्था कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया। ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि इन्होंने देश के प्रथम कानून मंत्री के रूप में सामाजिक न्याय और समरसता कायम करने का काम किया।उनके सिद्धान्तों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। गोष्ठी को संजय गुप्त, बदरे आलम,उपेन्द्र प्रसाद,सत्यम पांडेय, अवधेश यादव,डॉ याहिया अंजुम, विनोद तिवारी,चुन्नु श्रीवास्तव, विजय कुशवाहा, डॉ नरेन्द्र यादव, गणेश मिश्र, पवन पांडेय,विनोद प्रसाद आदि ने सम्बोधित किया।