December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क के किनारे मिला युवक का शव, मचा कोहराम

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ठूठीबारी निचलौल मार्ग पर स्थित भरवलियां गांव के पास सड़क के किनारे सोमवार की सुबह संदिग्घ परिस्थितियों में बाइक सवार युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। मृत अवस्था में युवक को देखकर ग्रामीणों ने स्थानीय कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि वरगदवां थाना क्षेत्र के मंगलपुर निवासी रोहित हरिजन पुत्र अमरजीत हरिजन उम्र 26 वर्ष रविवार की शाम निचलौल थाना क्षेत्र के परागपुर अपने ससुराल जाने के लिए मोटर साईकिल पर सवार होकर घर से निकला था। बताया जा रहा है कि ठूठीबारी क्षेत्र भरवलियां भट्ठे के समीप बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई, जिससे गिरकर उसकी मौत हो गई। सोमवार को तड़के सुबह करीब छः बजे सड़क के किनारे मृत अवस्था में युवक देखते ही अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कर सूचना स्वजनों को दी। वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। छः माह पूर्व रोहित की शादी परागपुर निवासिनी साधना से हुई थी शादी के कुछ दिनों बाद पत्नी को मायके छोड़ रोहित बाहर कमाने चला गया था कुछ दिनों पहले गांव आया था रविवार को पत्नी से मिलने के लिए ससुराल जा रहा था, परंतु अनहोनी को कौन रोक सकता है रास्ते में ही मौत ने उसे अपने आगोश में ले लिया। मृतक के परिजन इसे दुर्घटना मानने से अभी इन्कार कर रहे हैं। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है।
इस बाबत कोतवाली प्रभारी कंचन राय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा।