Friday, October 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगैंग्स्टर एक्ट में फरार अभियुक्त के विरुद्ध घर व सार्वजनिक स्थानों पर...

गैंग्स्टर एक्ट में फरार अभियुक्त के विरुद्ध घर व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा ई गई नोटिस

डुगडुगी पिटवाकर लाउड हेलर के माध्यम से मुनादी की गई

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा द्वारा चलाये जा रहे अभियान में वान्छित अभियुक्त की गिरफ्तारी व कार्यवाही हेतु दिये गये कडे दिशा निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी कुशल के निर्देशन में थाना कोतवाली मुर्तिहा पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 122/2023 धारा 3(1) यू0 पी0 गैंग्स्टर एक्ट से संबन्धित अभियुक्त आरिफ उर्फ लेमनचूस पुत्र तौफीक उर्फ तौफील उर्फ तुफैल निवासी रामनगर लहबड़ी थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी जो की अभियोग में वान्छित चल रहा है।
अपनी मौजूदगी को छिपा रहा है बाद विधिक कार्यवाही एन0बी0डब्ल्यू जारी कराया गया था परन्तु अभी भी फरार चल रहा है उसके द्वारा अपनी सम्पत्ति को बेचकर फरार होने की संभावना को देखते हुए न्यायालय विशेष न्यायाधीश गैंग्स्टर एक्ट से 82 सी आर पीसी0 की उद्घोषणा जारी हुई।
जिसके क्रम में थाना धौरहरा जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचकर स्थानीय पुलिस के सहयोग से अभियुक्त के घर पर , मोहल्ले व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर 82 सी आर पीसी0 की नोटिस चस्पा की गई एवम् गांव वालों की मौजूदगी में डुगडुगी पिटवाकर लाउड हेलर के माध्यम से मुनादी की गई कि अगर आरोपी ने जल्द से जल्द सरेंडर नहीं किया तो अभियुक्त आरिफ उर्फ लेमनचूस के घर की कुर्की की कार्रवाही की जाएगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments